¡Sorpréndeme!

Rafting Championship: हिमाचल में ब्यास की लहरों पर राफ्टिंग का रोमांच | Himachal News

2022-09-22 35,916 Dailymotion

#Rafting #Raftingkullu #Raftingpirdi #RaftingChampionship #nationalRaftingChampionship

देश के एकमात्र राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी में 8वीं national Rafting Championship का आयोजन किया जा रहा है। पुरुष और महिला वर्ग की इस स्पर्धा में देशभर की 13 टीमों के 250 players करतब दिखा रहे हैं। beas river में पांच से छह किलोमीटर तक Rafting की जाएगी। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में स्प्रिंट, सलालम, आएक्स और मैराथन के मुकाबले खेले जाएंगे। बुधवार को खराब मौसम के कारण मुकाबले नहीं खेले गए। प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन और जिला रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है।